[ यूपी गेहूं का रेट 2023 ] किसान परेशान गेहूं के भाव हुए डाउन | उत्तर प्रदेश में गेहूं का मंडी भाव आज का | Uttar Pradesh Wheat Rate Today

[ यूपी गेहूं का रेट 2023 ] किसान परेशान गेहूं के भाव हुए डाउन | उत्तर प्रदेश में गेहूं का मंडी भाव आज का | Uttar Pradesh Wheat Rate Today
Rate this post

Last Updated on October 4, 2023 by pooja kumawat

यूपी में गेहूं का भाव क्या है | यूपी में गेहूं का रेट क्या है | गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं | गेहूं का रेट सरकारी | यूपी गेहूं का रेट आज का | गेहूं का रेट Today UP, मुरादाबाद, मेरठ मंडी, मथुरा मंडी, कानपुर, अलीगढ़, जालौन –

नमस्कार किसान और व्यापारी भाइयों बात करेंगे, इस बार उत्तरप्रदेश की अनाज मंडियों मे गेहूं का भाव कमजोर क्यों देखा जा रहा है| बता दे की, इस साल भी गेहूं निर्यात अच्छा रहा तो ही, गेहूं के भावों में अच्छी चमक देखने को मिल सकती है| यूपी की लगभग सभी मंडियों मे गेहूं की नई फसल की आवक मार्च से शुरू हो जाती है| आइए जानते है, यूपी की सभी मंडियों मे आज गेहूं के भाव क्या चल रहे है –

गेहूं का भाव up –

प्रमुख गेहूं आवक मंडियाँ भाव रुपये / क्विंटल में
मेरठ मंडी गेहूं भाव 2310/-
मुरादाबाद 2320/-
फतेहपुर गेहूं मंडी  2360/-
मथुरा मंडी गेहूं रेट 2340/-
हमीरपुर मंडी 2320/-
देवरिया  2350/-
जालौन मंडी गेहूं भाव 2280/-
कानपुर देहात 2340/-
उन्नाव गेहूं रेट 2310/-
गाजर की खेती पौधों में कैल्शियम के कार्य
आजमगढ़ मंडी  2370/-
अलीगढ़ 2350/-
गाजीपुर 2370/-
गोरखपुर 2350/-
मैनपुरी गेहूं भाव 2240/-
गौंडा 2380/-
झांसी मंडी (धान रोपाई मशीन) 2390/-
भाव 04 अक्टूबर 2023 को अपडेट हुए है |

किसान परेशान गेहूं के भाव हुए डाउन?

इस बार की अच्छी गेहूं पैदावार और महंगाई नियंत्रण, MSP सरकारी खरीद पर जोर होने को लेकर गेहूं के भावों में कमजोरी देखने को मिल रही है| साथ ही इस बार कई राज्यों में गेहूं की फसल की क्वालिटी भी मौसम परिवर्तन के कारण खराब हुई है, इससे बाजार में पिछले साल की तुलना में नई फसल को अच्छे भाव नहीं मिल रहे है|

यूपी गेहूं का रेट कब बढ़ेंगे?

वर्तमान में मंडियों में गेहूं की आवक अच्छी देखी जा रही है, इसके बावजूद भी गेहूं 1900 से 2500 बना हुआ है| भावों में तेजी आने की बात करें, तो गेहूं की घरेलूँ मांग बढ़ने और गेहूं का विदेशी निर्यात होने पर 3,000 रु/ क्विंटल वाली तेजी जा सकती है|

इन दिनों यूपी में गेहूं का भाव क्या है?

प्रदेश की सभी मंडियों में गेहूं का रेट 1900 से लेकर अच्छी क्वालिटी को अधिकतम 2500 रु/क्विंटल तक के भाव देखने को मिल रहे है|

भारत मे गेहूं का उत्पादन?

यूपी में हर साल करीब 98.42 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की की जाती है| उत्पादन की बात करें तो लगभग 378.92 लाख मीट्रिक टन पैदावार ली जाती है – गेहूं उत्पादन समाचार

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे – link share

Atul Khatri

5 Years Experiance in Digital Marketing, Completed Journalism Degree From LPU.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *