[ मध्यप्रदेश में प्याज का भाव 2023 ] आज प्याज मंडी MP नासिक, सीहोर | Mp Onion Mandi

[ मध्यप्रदेश में प्याज का भाव 2023 ] आज प्याज मंडी MP नासिक, सीहोर | Mp Onion Mandi
Rate this post

Last Updated on October 4, 2023 by pooja kumawat

मध्यप्रदेश प्याज मंडी में प्याज का भाव क्या चल रहा है | मध्यप्रदेश में प्याज का भाव इन्दौर, भोपाल, मंदसौर, सीहोर, ग्वालियर – Pyaj ka bhav today mp | mp onion mandi bhav

प्याज बाजार डाउन, प्रदेश में आवक अधिक होने के चलते और प्याज की मांग कम होने को लेकर भावों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, प्याज उत्पादक किसान काफी चिंता में आ गया | एमपी-MP के प्याज देश में अच्छी क्वालिटी के नाम से जाने जाते है, जिससे देश-विदेश में इसकी मांग सालभर अधिक रहती है|

इस बार बाजार में प्याज की नई फसल की आवक शुरू होने लग गई है, लेकिन वर्तमान में प्याज डाउन भावों में बिकता दिखाई दे रहा है | आइए जानते है मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में आज प्याज का भाव क्या भाव रहा है –

प्याज का मंडी भाव mp –

प्रमुख मंडियां भाव रु / क्विंटल में
पिपरिया प्याज मंडी भाव today 1600/-
इन्दौर – Indore 1000/-
कुक्षी pyaj mandi 1100/-
मंदसौर mandsaur mandi 1500/-
खंडवा- इंदौर मंडी 1450/-
काला पीपल 850/-
झाबुआ (थांदला) मंडी प्याज 1600/-
जबलपुर-Jabalpur 1300/-
अनार में फल लगने की दवा पतंजलि पशु आहार
रतलाम mp 1910/-
हरदा 1490/-
सांवेर प्याज मंडी 1250/-
नीमच मंडी प्याज भाव 1470/-
भोपाल मंडी 800/-
धार-Dhar 2500/-
देवास 700/-
हाटपीपल्या 1440/-
नीमच 1470/-
सेंधवा 1030/-
धामनोद 1000/-
सेलाना प्याज मंडी 1850/-
छिंदवाड़ा 1500/-
एप्पल बेर की खेती कैसे करें ड्रिप सिंचाई क्या है
ग्वालियर (मुरैना) 1000/-
शाजापुर 1700/-
भाव 04 अक्टूबर 2023 को अपडेट हुए है |

मध्यप्रदेश में प्याज का भाव कब बढ़ेगा ?

इस बार एमपी के प्याज की नई उपज को मिल रहे है, 500 से 1500 रुपये/ क्विंटल वाले भाव – साथ ही आस-पास के राज्यों में भी सप्लाई होने लग गया है | देश में घरेलूं मांग बढ़ने और सरकार द्वारा निर्यात नीति एव प्याज भंडारण की समुचित व्यवस्था कराने पर ही नए प्याज में अच्छे भाव देख सकते है |

प्याज मंडी समाचार 2023 ?

इन दिनों प्याज का पुराना माल/स्टॉक का कृषि व्यापार कमजोरी के साथ चल रहा है, जहां किसान, व्यापारी, मंडियों, देश-विदेशी का आयात-निर्यात, नई उपज और बाजार की मांग अच्छे भावों को लेकर चिंता में लगी हुई है – प्याज फसल ताजा खबर

2023 में प्याज के भाव क्या रहेंगे ?

आगे भाव क्या रहने वाले है, इसका पूरा-पूरा अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन एमपी का प्याज देशभर के राज्यों में आने लग जाये और लोकल किसान को भंडारण की सही व्यवस्था हो तो, प्याज के रेट ज्यादा बढ़ने के आसार बन सकते है |
आने वाले समय में प्याज का भाव, पुराने स्टॉक को निकालने को लेकर सामान्य भाव रह सकते है, लेकिन प्याज की नई उपज को अच्छे भाव मिलने की उम्मीद मानी जा रही है |

यह भी जरूर पढ़े –

दुसरो को भेजे – link share

Atul Khatri

5 Years Experiance in Digital Marketing, Completed Journalism Degree From LPU.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *